पाक क्रिकेटर ने दिलशान को धर्मपरिवर्तन के लिए उकसाया

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अहमद शहजाद पर जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है. शहजाद ने मैच के दौरान श्रीलंका के क्रिकेटर तिलकरत्‍ने दिलशान को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए उकसाया. इस मामला का वीडियो भी जारी हो गया है. वीडियो में शहजाद के द्वारा दिलशान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 9:43 AM

नयी दिल्‍ली : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अहमद शहजाद पर जबरन धर्म परिवर्तन करने के लिए उकसाने का आरोप लगा है. शहजाद ने मैच के दौरान श्रीलंका के क्रिकेटर तिलकरत्‍ने दिलशान को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए उकसाया. इस मामला का वीडियो भी जारी हो गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=fVALeqXZEo0

वीडियो में शहजाद के द्वारा दिलशान को उकसाते हुए साफ सुना जा सकता है. अहमद शहजाद ने उकसाते हुए कहा कि आप अगर गैर मुस्लिम हो और मुस्लिम बनते हो तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन में तुमने क्‍या किया. अगर आप मुस्लिम धर्म को अपनाते हो तो आप सीधे जन्‍नत चले जाओगे.

इस मामले में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने संज्ञान लेते हुए जांच कराने का आदेश दे दिया है. बताते चलें कि अहमद शहजाद ने पाकिस्‍तान की ओर से 5 टेस्‍ट मैच खेले हैं.
* दिलशान के पिता हैं मुसलमान
श्रीलंका के क्रिकेटर तिलकरत्‍ने दिलशान के पिता मुसमान हैं और मां बौद्ध धर्म को मानती है. कुद दिन पहले दिलशन भी मुस्लिम धर्म के अनुसार अपना नाम मोहम्‍मद दिलशान रखते थे,लेकिन बाद में उन्‍होंने और उनके पूरे परिवार वालों ने बौद्ध धर्म को अपना लिया.

Next Article

Exit mobile version