12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवां वनडे LIVE: इंग्‍लैंड ने दिया 295 रनों का लक्ष्‍य, भारत के चार विकेट गिरे,India 112/4 (27.3 ov)

लीड्स : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढत हासिल करने वाले भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उसने धवल कुलकर्णी की जगह उमेश यादव को अंतिम […]

लीड्स : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढत हासिल करने वाले भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उसने धवल कुलकर्णी की जगह उमेश यादव को अंतिम एकादश में रखा है. इंग्लैंड ने दो बदलाव किये हैं. हैरी ग्रुने और गैरी बैलेन्स के स्थान पर जेम्स ट्रेडवेल और बेन स्टोक्स को टीम में रखा गया है.

सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम अपने पैर जमीन पर रखते हुए पांचवें और आखिरी वनडे में जीत दर्ज करके इंग्लैंड का सफाया करने के इरादे से उतरेगी. इस मैच में धौनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं.

टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद वापसी करते हुए भारत ने वनडे सीरीज में हर विभाग में इंग्लैंड को उन्नीस साबित कर दिया. पहला मैच बारिश की भेंट होने के बाद विश्व चैंपियन भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.

भारत ने इससे पहले इंगलैंड में आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 1990 में जीती थी जब 2-0 से जीत के साथ उसने टैक्सको ट्रॉफी अपने नाम की थी. उस सीरीज और मौजूदा सीरीज के बीच एकमात्र समानता रवि शास्त्री हैं. वह 1990 में भारतीय टीम का हिस्सा थे और इस बार टीम के क्रिकेट निदेशक हैं. उस समय मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय टीम के कप्तान थे, जिनका सर्वाधिक वनडे जीत का रिकॉर्ड हाल ही में मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने तोड़ा है. रवि शास्त्री और एमएस धौनी का इरादा जीत के साथ सीरीज खत्म करने का होगा.
यह मुश्किल भी नजर नहीं आ रहा क्योकि इंगलैंड ने अब तक किसी मैच में कोई चुनौती पेश नहीं की है. कप्तान एलेस्टेयर कुक इसके लिए चयन या रणनीति को दोषी मानने को भी तैयार नहीं हैं जबकि वे मोइन अली और जेम्स ट्रेडवेल को एक साथ अंतिम एकादश में उतारने से कतराते आये हैं.
* संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
भारत की बल्लेबाजी इस सीरीज में बेहतरीन रही है. लेकिन इसके बावजूद आखिरी मैच में अंतिम एकादश में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं. औपचारिकता के इस मुकाबले में भुवनेश्वर और शमी को आराम देकर उमेश यादव और कर्ण शर्मा को उतारा जा सकता है. साथ ही संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें