पांचवां वनडे LIVE: इंग्लैंड ने दिया 295 रनों का लक्ष्य, भारत के चार विकेट गिरे,India 112/4 (27.3 ov)
लीड्स : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढत हासिल करने वाले भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उसने धवल कुलकर्णी की जगह उमेश यादव को अंतिम […]
लीड्स : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढत हासिल करने वाले भारत ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. उसने धवल कुलकर्णी की जगह उमेश यादव को अंतिम एकादश में रखा है. इंग्लैंड ने दो बदलाव किये हैं. हैरी ग्रुने और गैरी बैलेन्स के स्थान पर जेम्स ट्रेडवेल और बेन स्टोक्स को टीम में रखा गया है.
सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम अपने पैर जमीन पर रखते हुए पांचवें और आखिरी वनडे में जीत दर्ज करके इंग्लैंड का सफाया करने के इरादे से उतरेगी. इस मैच में धौनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं.
टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद वापसी करते हुए भारत ने वनडे सीरीज में हर विभाग में इंग्लैंड को उन्नीस साबित कर दिया. पहला मैच बारिश की भेंट होने के बाद विश्व चैंपियन भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.