Loading election data...

भारतीय बल्लेबाजों को देख काफी कुछ सीखा : मोईन अली

हेडिंग्ले : इंग्लैंड के टेस्ट मैचों में गेंदबाजी नायक रहे आल राउंडर मोईन अली ने एजबेस्टन में श्रृंखला का पहला वनडे खेलते हुए बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और मेजबान टीम के इस क्रिकेटर ने स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाजों को खेलते हुए देखकर उन्होंने काफी कुछ सीखा. अली ने यहां कहा, ‘‘पहले दो मैचों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2014 1:29 PM
हेडिंग्ले : इंग्लैंड के टेस्ट मैचों में गेंदबाजी नायक रहे आल राउंडर मोईन अली ने एजबेस्टन में श्रृंखला का पहला वनडे खेलते हुए बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और मेजबान टीम के इस क्रिकेटर ने स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाजों को खेलते हुए देखकर उन्होंने काफी कुछ सीखा. अली ने यहां कहा, ‘‘पहले दो मैचों में बाहर से बैठकर मैं भारतीयों को बल्लेबाजी करते हुए देखता था, मैंने पहले गेम में सुरेश रैना जैसे खिलाडी को खेलते देखा.
वे मुश्किल में थे और वह इससे बाहर निकल आया और उसने वैसा खेल दिखाया जैसा वह खेलता है. आप उनके तरीके से काफी कुछ सीख सकते हो, कि निडर होकर अपने शाट खेलते रहो.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई जोखिम होता है तो भी वे इसे लेते हैं. कभी कभार यह कारगर नहीं होता लेकिन बतौर टीम हम सभी यह कर सकते हैं और इस योजना का कार्यान्वयन कर सकते हैं. ’’ इंग्लैंड ने चौथा वनडे नौ विकेट से गंवा दिया जिससे भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढत हासिल की. लेकिन अली को अब भी लगता है कि टीम में जीतने की भूख है.
अली ने कहा, ‘‘ इंग्लैंड के लिये आगे जीतना महत्वपूर्ण है. वह (एलिस्टर कुक) हमें एकजुट करने, कडी मेहनत कराने और योजना का कार्यान्वयन कराने की कोशिश कर रहा है.’’ अली ने बर्मिंघम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंद में चार चौके और तीन छक्के जडित 67 रन की पारी खेली जिससे टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया था. यह मौजूदा वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड की ओर से पहला अर्धशतक था और बायंे हाथ यह बल्लेबाज इस बात से खुश है कि वह टीम के लिये कुछ योगदान कर सका.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ टीम के लिये स्कोर बनाने की कोशिश कर रहा था. मैं वैसे ही खेल रहा था जैसे मैं खेलता हूं. मैं सिर्फ अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा था. शुक्र है कि सबकुछ ठीक हुआ.’

Next Article

Exit mobile version