पांचवां वनडे : भारत 41 रनों से हारा, सीरीज पर कब्जा
लीड्स: जो रुट के करियर के दूसरे वनडे शतक की मदद से इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां भारत को 41 रन से हरा कर ‘क्लीन स्वीप’ करने से रोक दिया. रुट ने 108 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 113 रन बनाये, जिससे […]
लीड्स: जो रुट के करियर के दूसरे वनडे शतक की मदद से इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां भारत को 41 रन से हरा कर ‘क्लीन स्वीप’ करने से रोक दिया.
रुट ने 108 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 113 रन बनाये, जिससे इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 294 रन बनाने में सफल रहा. जवाब में भारतीय टीम 48.4 ओवर में 253 रन पर आउट हो गयी. भारत सीरीज 3-1 से जीत चुका है.
रुट ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (49) के साथ पांचवें विकेट के लिए केवल 71 गेंदों पर 108 रन की साङोदारी की. इन दोनों के अलावा कप्तान एलिस्टेयर कुक ने 46 और बेन स्टोक्स ने नाबाद 33 रन का योगदान दिया.
भारत के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आज खाता भी नहीं खोल सके, जबकि शीर्षक्रम के बाकी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये. रवींद्र जडेजा ने 87 रन की पारी खेली, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उन्होंने 62 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाये. युवा बल्लेबाज अंबाती रायडू ने 65 गेंद में 53 रन बनाये, जिन्हें बेन स्टोक्स ने पवेलियन भेजा.
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 44 गेंद में 31 रन बनाये. मोईन अली ने उन्हें और सुरेश रैना (18) को पवेलियन भेजा. महेंद्र सिंह धौनी के क्रीज पर रहने तक भारत की उम्मीदें कायम थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की जीत औपचारिकता मात्र रह गयी थी. स्टीवन फिन की बाहर जाती गेंद से छेड़खानी करने का धौनी को खमियाजा भुगतना पड़ा और गेंद सीधे स्टोक्स के हाथ में गयी. इसके बाद जडेजा ने इंग्लैंड का जीत के लिए इंतजार लंबा कर दिया. इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने 47 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जेम्स एंडरसन, मोईन अली और स्टीवन फिन ने दो-दो विकेट लिये. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी फिर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 52 रन देकर दो विकेट लिये. भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, आर अश्विन और सुरेश रैना को एक-एक विकेट मिला. रवींद्र जडेजा गेंदबाजी में नहीं चल पाये. उन्होंने नौ ओवर में 66 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
धौनी ने फिर से टॉस जीत कर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. एलेक्स हेल्स (04) ने शुरू में ही आक्रामक तेवर दिखाने चाहे, लेकिन यादव की गेंद पर उनका गलत शॉट मिडविकेट पर कैच में तब्दील हो गया. पिछले मैच में तेजतर्रार अर्धशतक जमाने वाले मोईन अली को उपरी क्रम में भेजा गया, लेकिन वह नहीं चल पाये और केवल नौ रन बनाने के बाद थर्ड मैन पर कैच दे बैठे. स्कोर दो विकेट पर 39 रन हो गया, लेकिन इंग्लैंड के लिए सीरीज में यह नयी बात नहीं थी. कुक और रुट ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़ कर यहां से पारी को संवारा.
इस बीच भाग्य ने भी इंग्लैंड के कप्तान का साथ दिया. दो बार गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप क्षेत्र से निकली लेकिन तब वहां कोई क्षेत्ररक्षक नहीं था.
धौनी ने कहा-आसानी से विकेट गंवाने से मैच भी गंवाना पड़ा : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि इंग्लैंड द्वारा दिया गया लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन आसानी से विकेट गंवाने के कारण भारत को पांचवें वनडे मे पराजय का सामना करना पड़ा. धौनी खुद इसी अंदाज में अपना विकेट गंवा कर आउट हुए. उन्होंने मैच के बाद कहा : हमने कई विकेट उन्हें आसानी से दे डाले और यही वजह है कि हम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके. शिखर, अंबाती, मैं खुद भी. हमें इस तरह से विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे. आखिरी 10 ओवरों में हम वे रन बना सकते थे, लेकिन हम विकेट बरकरार नहीं रख सके.
धोनी ने दोहराया कि भारतीय गेंदबाजों को डैथ ओवरों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उन्होने कहा ,‘‘ हमें आखिर के दस ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. शमी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है लेकिन बाकियों को भी अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. हमें इतने रन नहीं गंवाने चाहिये कि बाद में लक्ष्य हासिल नहीं कर सकें.’’ भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि सभी को फिट रखना इस दौरे पर सबसे कठिन काम था.