पठान ब्रदर्स की क्रिकेट अकादमी शुरू
मुंबई : भारतीय क्रिकेटर यूसुफ और इरफान पठान ने गुरुवार को अपनी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की जिसे क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस नाम दिया गया है और यह अगले महीने के आखिर से उनके घरेलू शहर बड़ौदा में काम करना शुरू कर देगी. इन दोनों भाइयों ने कहा कि उनमें अब भी पांच से सात […]
मुंबई : भारतीय क्रिकेटर यूसुफ और इरफान पठान ने गुरुवार को अपनी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की जिसे क्रिकेट अकादमी ऑफ पठांस नाम दिया गया है और यह अगले महीने के आखिर से उनके घरेलू शहर बड़ौदा में काम करना शुरू कर देगी. इन दोनों भाइयों ने कहा कि उनमें अब भी पांच से सात साल की क्रिकेट बची हुई है.
इरफान ने कहा, यह लंबे समय से हमारा विजन था और हम खेल को वापस कुछ देना चाहते हैं. हम कुछ अलग करना चाहते हैं और इस अकादमी के दो भाग होंगे. पहला कोर्स आठ-नौ सप्ताह को होगा जिसके बाद बच्चा एडवांस कोर्स कर सकता है. हम उन स्कूलों में जायेंगे, जहां आधारभूत ढांचा है और वहां अपना काम करेंगे.