स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल नहीं माहौल : मुबारक
रायपुर : चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में लगातार दो मैच हार चुकी सदर्न एक्सप्रेस के कप्तान जेहान मुबारक का मानना है कि उनकी टीम के पास अच्छा स्पिन आक्रमण है लेकिन हालात उनके अनुकूल नहीं हैं. मुबारक ने मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद पत्रकारों से कहा , हमें गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा […]
रायपुर : चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में लगातार दो मैच हार चुकी सदर्न एक्सप्रेस के कप्तान जेहान मुबारक का मानना है कि उनकी टीम के पास अच्छा स्पिन आक्रमण है लेकिन हालात उनके अनुकूल नहीं हैं.
मुबारक ने मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के बाद पत्रकारों से कहा , हमें गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा की कमी खली. हमारे पास अच्छे स्पिनर है लेकिन उन्हें हालात रास नहीं आ रहे. उन्होंने कहा , पहले मैच में हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके , खासकर पावरप्ले में. इस मैच में सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रयास किया.
गेंद आखिर में गीली हो गयी थी जिससे स्पिनरों को दिक्कत आयी. यह पूछने पर कि क्या अपने हमवतन मलिंगा को खेलने का दबाव महसूस हुआ, उन्होंने कहा , हां, कुछ हद तक. मुंबई के पास स्पिनर थे और हमने उन्हें निशाना बनाने की रणनीति बनाई थी लेकिन लसिथ ने डैथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की.