Advertisement
चैंपियन्स लीग टी20 : मिशेल मार्श की बदौलत पर्थ स्कोरचर्स को मिली रोमांचक जीत
मोहाली : बेहतरीन फार्म में चल रहे मिशेल मार्श ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जडकर पर्थ स्कोरचर्स को चैंपियन्स लीग टी20 के ग्रुप ए के अपने पहले मैच में आज यहां डाल्फिन्स पर छह विकेट की रोमांचक जीत दिलायी. स्कोरचर्स की टीम के सामने 165 रन का लक्ष्य था. उसे अंतिम दो गेंद पर […]
मोहाली : बेहतरीन फार्म में चल रहे मिशेल मार्श ने आखिरी दो गेंदों पर छक्के जडकर पर्थ स्कोरचर्स को चैंपियन्स लीग टी20 के ग्रुप ए के अपने पहले मैच में आज यहां डाल्फिन्स पर छह विकेट की रोमांचक जीत दिलायी. स्कोरचर्स की टीम के सामने 165 रन का लक्ष्य था. उसे अंतिम दो गेंद पर 12 रन की दरकार थी.
ऐसे समय में रोबी फ्राइलिंक के सामने मार्श जैसा धाकड बल्लेबाज था जो अपनी टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे. मार्श ने पहला छक्का मिडविकेट पर जमाया और फिर आखिरी गेंद को साइटस्क्रीन के करीब छह रन के लिये भेजकर उन्होंने डाल्फिन्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
इससे पहले टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम डाल्फिन्स ने शुरुआती झटकों से उबरकर सात विकेट पर 164 रन बनाये. उसकी तरफ से काया जोंडो ने 50 गेंद पर सात चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाये. उनके बाद दूसरा उच्चतम स्कोर केशव महाराज (29) का रहा.
लेकिन मार्श ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया. वह आखिर में 26 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं. उनके अलावा क्रेग सिमन्स ने 48 और विकेटकीपर बल्लेबाज सैम वाइटमैन ने 45 रन का योगदान दिया. फ्राइलिंक ने आखिरी दो गेंद से पहले काफी कसी हुई गेंदबाजी की थी लेकिन बल्लेबाजी करते हुए दो करारे छक्के जडने और आखिर में चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लेने के बावजूद वह डाल्फिन्स के लिये खलनायक साबित हुए.
स्कोरचर्स के कप्तान एडम वोगेस (7) की खराब फार्म जारी रही लेकिन सिमन्स और वाइटमैन ने टीम पर इसका प्रभाव नहीं पडने दिया. सिमन्स ने शुरु में रन बनाने का बीडा उठाया. उन्होंने इस बीच स्मिट और डेलपोर्ट पर छक्के भी जडे. सिमन्स ने दसवें ओवर में डेलपोर्ट को वापस कैच थमाने से पहले अपनी 36 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये.
इसके बाद वाइटमैन ने जिम्मा संभाला. उन्होंने महाराज की गेंद छह रन के लिये भेजने के बाद डेलपोर्ट पर दो चौके जडे लेकिन सिमन्स की तरह वह भी अर्धशतक से चूक गये. उनकी 32 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल है.
इन दोनों की अच्छी पारियों के बावजूद आस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिये 28 रन चाहिए थे. मिशेल मार्श जैसा धाकड बल्लेबाज क्रीज पर था लेकिन 19वें ओवर में काइल अबोट (25 रन देकर एक विकेट) ने 12 रन दिये.
अब आखिरी ओवर में स्कारचर्स को 16 रन की दरकार थी. एस्टन एगर (15) के आउट होने से उसकी मुश्किलें बढ गयी. मार्श को ओवर की आखिरी दो गेंदें खेलने को मिली जिसमें उन्होंने अपने बल्लेबाजी कौशल का बेजोड नमूना पेश करके स्कोरचर्स को पूरे अंक दिला दिये.
इससे पहले डाल्फिन्स का स्कोर 14वें ओवर तक छह विकेट पर 97 रन था लेकिन आखिरी छह ओवरों में वह 67 रन बटोरने में सफल रहा. रोबी फ्राइलिंक (नाबाद 15) ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज यासिर अराफात पर दो गगनदायी छक्के जडे जिससे टीम 160 रन के पार पहुंची.
हालांकि वह जोंडो थे जिन्होंने टीम को संकट से उबारा. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे नटाल के इस बल्लेबाज ने विशेषरुप से जैसन बेहरनडोर्फ (46 रन देकर तीन विकेट) को निशाना बनाया. उन्होंने सात में से चार चौके इस गेंदबाज पर लगाये. टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे डाल्फिन्स ने 12 रन के स्कोर तक कप्तान मोर्ने वान विक (चार), कैमरन डेलपोर्ट (आठ) और कोडी चेट्टी (शून्य) के विकेट गंवा दिये. जोंडो और महाराज ने चौथे विकेट के लिये 32 रन की साङोदारी की. विकेटकीपर बल्लेबाज डेरिन स्मिट (21) ने भी जोंडो के साथ 30 रन जोडे. स्कोरचर्स की तरफ से बेहरनडोर्फ के अलावा जोएल पेरिस और अराफात ने दो दो विकेट लिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement