चैंपियंस लीग मैचों के लिए दर्शक जुटाना मुश्किल: फ्लेमिंग

बेंगलूर: चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आज कहा कि चैपियंस लीग ट्वेंटी . 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए स्टेडियम में कम दर्शकों का आना नई बात नहीं है क्योंकि क्रिकेट प्रशंसकों से विदेशी टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए आने की उम्मीद नहीं की जा सकती. फ्लेमिंग ने डाल्फिंस के खिलाफ कल यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 7:11 PM

बेंगलूर: चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आज कहा कि चैपियंस लीग ट्वेंटी . 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए स्टेडियम में कम दर्शकों का आना नई बात नहीं है क्योंकि क्रिकेट प्रशंसकों से विदेशी टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए आने की उम्मीद नहीं की जा सकती.

फ्लेमिंग ने डाल्फिंस के खिलाफ कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुनिया में कहीं भी खेलते हुए तटस्थ टीमों के लिए दर्शक जुटाना और टूर्नामेंट के लिए मजबूती हासिल करना मुश्किल काम होता है. भारतीय फ्रेंचाइजी टीमों के अलावा तटस्थ टीमों के लिए बाहर आकर उनका उत्साहवर्धन करने की उम्मीद करके, आप भारतीय प्रशंसकों से ज्यादा करने के लिए कह रहे हैं.’’ फ्लेमिंग ने कहा कि गैरभारतीय खिलाडियों के लिए, चैंपियंस लीग धन कमाने और अपना क्रिकेट कौशल निखारने का अच्छा तरीका है.
यह पूछे जाने पर कि खिलाडी इस टूर्नामेंट से क्या लेकर जाएंगे, फ्लेमिंग ने कहा कि यह उन्हें अपने देशों के लिए खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय दबाव से आराम का अवसर देता है और उन्हंे वित्तीय रुप से सुरक्षित करता है.

Next Article

Exit mobile version