रैना टी20 में पांच हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बने
बेंगलूर : चेन्नई सुपरकिंग्स के आक्रमक बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी20 में पांच हजार रन पूरे कर लिये हैं. चैम्पियन्स लीग के आज के मैच में उन्होंने नाशुआ डोल्फिंस के खिलाफ 90 रन की पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में पांच हजार रन पूरा किया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गये […]
बेंगलूर : चेन्नई सुपरकिंग्स के आक्रमक बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी20 में पांच हजार रन पूरे कर लिये हैं. चैम्पियन्स लीग के आज के मैच में उन्होंने नाशुआ डोल्फिंस के खिलाफ 90 रन की पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में पांच हजार रन पूरा किया. ऐसा करने वाले वह दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गये हैं.
साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गये हैं. रैना के नाम अब 183 मैचों में 5023 रन दर्ज हैं. टी20 मैचों में सर्वाधिक रन का रिकार्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने 185 मैचों में 6551 रन बनाये हैं. गेल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ब्रेड हाज (6085), डेविड हसी (5785) और डेविड वार्नर (5216), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (5514) और इंग्लैंड के ओवैश शाह (5096) रैना से पहले टी20 क्रिकेट में पांच हजार रन पूरे कर चुके हैं.