रैना ने बनाया रिकॉर्ड, टी20 में 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

नयी दिल्ली:सुरेश रैना ने ट्वेंटी.20 क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही वे दुनिया के ऐसे सातवें बल्लेबाज हो गए हैं. रैना ने यह रिकॉर्ड चैंपियन्स लीग टी20 में कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से डाल्फिन्स के खिलाफ खेलते हुए अपनी 90 रन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 4:23 PM

नयी दिल्ली:सुरेश रैना ने ट्वेंटी.20 क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही वे दुनिया के ऐसे सातवें बल्लेबाज हो गए हैं.

रैना ने यह रिकॉर्ड चैंपियन्स लीग टी20 में कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से डाल्फिन्स के खिलाफ खेलते हुए अपनी 90 रन की पारी के बनाया. बायें हाथ के इस बल्लेबाज के नाम अब तक 183 मैचों में 5023 रन दर्ज हैं जिसमें दो शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं.
रैना ने कुल 4051 रन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से बनाये हैं. वह किसी एक टीम की तरफ से 4000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये हैं. टी20 में 5000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल (6551), ब्रैड हाज (6085), डेविड हस्सी (5785) , ब्रैंडन मैकुलम (5514), डेविड वार्नर (5216), ओवैश शाह (5096) और रैना शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version