चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 : कल लाहौर लायंस से भिड़ेंगे चेन्नई के सुपरकिंग्स

बेंगलूर : चैंपियंस लीग में हार के साथ शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स कल अपने लीग मैच में लाहौर लायंस से भिड़ेगी. पिछले लीग मैच में डॉल्फिन्स को आसानी से परास्त करने के बाद चेन्नई की टीम आत्मविश्वास से भरी है. कल के मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी चाहेंगे कि फार्म में चल रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 12:59 PM

बेंगलूर : चैंपियंस लीग में हार के साथ शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स कल अपने लीग मैच में लाहौर लायंस से भिड़ेगी. पिछले लीग मैच में डॉल्फिन्स को आसानी से परास्त करने के बाद चेन्नई की टीम आत्मविश्वास से भरी है.

कल के मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी चाहेंगे कि फार्म में चल रहे सुरेश रैना अपने आक्रामक फार्म को जारी रखें और चेन्नई का नाकआउट चरण में पहुंचने का दावा मजबूत करें. रैना ने डॉल्फिन्स के खिलाफ 43 गेंद में 90 रन की पारी खेली थी.

चेन्नई ने डॉल्फिन्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 242 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था, अब टीम इस पाकिस्तानी टीम के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम की सपाट पिच का पूरा फायदा उठाना चाहेगी.

वेस्टइंडीज और चेन्नई सुपरकिंग्स के टी20 सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ भी धमाल दिखाना चाहेंगे क्योंकि अभी तक वह पिछले दो मैचों में बल्ले से कोई प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं. उनका पिछला आईपीएल सत्र काफी बेहतरीन रहा था.

हालांकि ब्रैंडन मैकुलम ने तेजी से 49 रन जुटाकर फार्म में वापसी की, जिससे रैना एवं कंपनी को डॉल्फिन्स के लिये विशाल लक्ष्य बनाने में मदद मिली.

मैकुलम और स्मिथ भी शुरुआती मैचों में ज्यादा योगदान नहीं दे पाने की भरपाई करना चाहेंगे. चेन्नई ने अपनी गेंदबाजी में भी प्रभावित किया जिसमें मोहित शर्मा (41 रन देकर चार विकेट), आशीष नेहरा (42 रन देकर दो विकेट) और ड्वेन ब्रावो (17 रन देकर दो विकेट) ने विकेट हासिल किये थे.

पिछले मैच में एक विकेट हासिल करने वाले आर अश्विन भी लायंस के खेमे में हलचल मचाना चाहेंगे. लाहौर के साद नसीम, कप्तान मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद और उमर अकमल ने बल्ले से प्रभावित किया है.

अकमल ने भी क्वालीफाइंग राउंड में मुबई इंडियंस के खिलाफ मैच में प्रभावित किया. हफीज भी बल्ले से अच्छा स्ट्राइक कर रहे हैं, उन्होंने सदर्न एक्सप्रेस के खिलाफ मैच में 67 रन की शानदार पारी खेली.

लाहौर के गेंदबाज ऐजाज चीमा, वहाब रियाज और इमरान अली क्वालीफाइंग मैचों में सफल रहे थे. लेकिन लाहौर लायंस को चेन्नई जैसी टीम को मुश्किल में डालने के लिये मजबूत आल राउंड प्रदर्शन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version