नयी दिल्ली : मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज आमोल मजूमदार ने आज प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. इसे लेकर मास्टर बलास्टर सचिन तेंदेलकर और बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्विटर पर उनकी जमकर तारीफ की.
One thing that #AmolMuzumdar always missed, the element of luck. Always dedicated and pursued his talent with passion and sincerity.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 25, 2014
तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘अमोल के जज्बे ने छाप छोडी और बल्लेबाजी से प्रभावित किया. आपको शुभकामनाएं और संन्यास लेने वाले क्रिकेटरों के क्लब में स्वागत.’’
Amol's spirit left a mark and batting made a statement. Best wishes and welcome to the band of retired! #AmolMuzumdar
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 25, 2014
पहली बार मजूमदार की कप्तानी में ही मुंबई की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले रोहित ने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई क्रिकेट के हीरो अमोल मजूमदार ने संन्यास ले लिया और पीछे छोड गए शानदार रिकार्ड. हमेशा अपना सब कुछ खेल के लिए झोंक कर खेले.
Amol Muzumdar the unsung hero of Mumbai cricket retires leaving behind a tremendous record!Always put his whole heart into his game #Respect
— Rohit Sharma (@ImRo45) September 25, 2014