चैम्पियन्स लीग टी20 : बारिश में धुला चेन्नई-लाहौर का मैच
बेंगलूर : चेन्नई सुपरकिंग्स किंग्स और लाहौर लायंस के बीच आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला चैम्पियन्स लीग का ग्रुप ए मैच भारी बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पडा. शहर में लगातार बारिश होने के बाद अलावा बिजली चमक रही थी और आंधी भी चल रही थी. […]
बेंगलूर : चेन्नई सुपरकिंग्स किंग्स और लाहौर लायंस के बीच आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला चैम्पियन्स लीग का ग्रुप ए मैच भारी बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पडा. शहर में लगातार बारिश होने के बाद अलावा बिजली चमक रही थी और आंधी भी चल रही थी. मैच की शुरुआत के निर्धारित समय से पहले ही मैदान को कवर से ढका गया था और बारिश के कारण टास भी नहीं हो पाया.
अंपायरों ने शुरुआत में स्थिति का जायजा लेने के लिए इंतजार करने का फैसला किया था लेकिन लगातार को रही बारिश के कारण अधिकारियों को मैच रद्द करने का फैसला लेना पडा क्योंकि मैदान पर काफी पानी भरा हुआ था.
चैम्पियन्स लीग के आयोजकों ने ट्वीट करके कहा, ‘‘अंत में बारिश की जीत हुई. विश्व टी20 लीग का 11वां मैच टास हुए बिना ही रद्द करना पडा.’’ इस मैच के रद्द होने से दोनों टीमों को दो..दो अंक मिले. महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम अब तीन मैचों में छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर है.
लाहौर की टीम पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों गंवा बैठी थी और टीम के अब दो मैचों में दो अंक हैं.
सुपरकिंग्स को अपने पहले मैच में गौतम गंभीर की अगुआई वाली केकेआर की टीम के हाथों शिकस्त का सामना करना पडा था जिसके बाद उसने अपने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका की डोल्फिंस को हराया था.
ग्रुप ए से कोलकाता की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. चेन्नई और पर्थ स्कोरचर्स दोनों इस ग्रुप से दूसरा स्थान हासिल करने की प्रबल दावेदार हैं. स्कोरचर्स ने अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में उसे शिकस्त का सामना करना पड जबकि एक में उसने जीत दर्ज की है जिससे दो मैचों में उसके चार अंक हैं.