21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्रास उच्च न्यायालय ने आईपीएल से जुड़ी याचिका को खारिज किया

मदुरै : मद्रास उच्च न्यायालय ने आज उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी थी. याचिका में पुलिस को यह निर्देश देने की मांग की गई थी कि वे अप्रैल 2012 को इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान […]

मदुरै : मद्रास उच्च न्यायालय ने आज उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी थी. याचिका में पुलिस को यह निर्देश देने की मांग की गई थी कि वे अप्रैल 2012 को इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान कथित रुप से मंच पर अश्लील परफोर्मेंस के लिए एफआईआर दर्ज करे.

अदालत की मदुरै पीठ के न्यायमूर्ति एन किरुबाकरन ने कहा कि एफआईआर पहले ही दर्ज की जा चुकी है और ऐसे में याचिका बेमानी हो जाती है और इसे खारिज किया जाता है.

याचिकाकर्ता शहर के वकील के जेबाकुमार ने याचिका में राज्य पुलिस प्रमुख को यह निर्देश देने की मांग की थी कि वह कानून के मुताबिक आईपीएल पांच की संचालन परिषद के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष एन श्रीनिवासन, अभिनेता अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, सलमान खान, अमेरिकी पाप सिंगर केटी पैरी, प्रियंका चोपडा, क्रिकेटर डगलस बोलिंजर और यासीन अली चोपडा (पीआरओ, सोनी सेट मैक्स टेलीविजन) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें.

याचिकाकर्ता के वकील ने कहा था कि उद्घाटन समारोह बिना सेेंसर किया गया और अशोभनीय था और इसे लगातार कई चैनलों पर दिखाया गया। जिससे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र प्रभावित हुए. श्रीनिवासन और राजीव शुक्ला की ओर से पेश वकील ने कहा कि पुलिस ने बिना जांच किए ही उनके खिलाफ एचआईआर दर्ज कर ली है.

अमिताभ और सोनी टीवी की ओर से पेश वकील ने कहा कि उद्घाटन समारोह में कोई अश्लील परफोर्मेंस नहीं थी और समारोह के प्रसारण में कुछ भी गलत नहीं किया गया.करीना, सलमान और प्रियंका की ओर से पेश वकील ने कहा कि सेलीब्रिटीज के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें