वोहरा और वीरू का अर्धशतक, 120 रन से जीता किंग्स इलेवन
मोहाली:सलामी बल्लेबाजों मनन वोहरा और वीरेंद्र सहवाग के तेजतर्रार अर्धशतकों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को यहां चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉर्दर्न नाइट्स को 120 रन से हराया. किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 215 रन बनाये. जवाब में नॉर्दर्न नाइट्स की टीम 15.2 ओवर में 95 […]
मोहाली:सलामी बल्लेबाजों मनन वोहरा और वीरेंद्र सहवाग के तेजतर्रार अर्धशतकों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को यहां चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में नॉर्दर्न नाइट्स को 120 रन से हराया. किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 215 रन बनाये. जवाब में नॉर्दर्न नाइट्स की टीम 15.2 ओवर में 95 रन बना कर आउट हो गयी.
किंग्स इलेवन की ओर से वोहरा ने 32 गेंद में 65, जबकि सहवाग ने 37 गेंद में 52 रन बनाये. डेविड मिलर ने नाबाद 40 रन बनाये. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से एंटन डेवसिच ने सबसे अधिक 28 रन बनाये. वहीं केन विलियम्सन ने 20 और डेनियल फ्लिन ने 12 रन जोड़े. किंग्स इलेवन की ओर से करणवीर सिंह ने 15 रन देकर चार विकेट लिये.