क्रिकेटर रोहित शर्मा भी जुडे स्‍वच्‍छ भारत अभियान से, लगाया झाड़ू

भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज रोहित शर्मा भी आज क्लिन इंडिया के तहत ‘स्‍वच्‍छता अभियान’ के मुहिम में जुड़े दिखे. पीएम मोदी ने गांधी जयन्‍ती के अवसर पर आज इस अभियान की शुरूआत की है. रोहित ने ट्विट करके लोंगो से भी इस अभियान में जुडने की अपिल की. राहित ने इंडियन ऑयल के तरफ से हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2014 3:30 PM
भारतीय स्‍टार बल्‍लेबाज रोहित शर्मा भी आज क्लिन इंडिया के तहत ‘स्‍वच्‍छता अभियान’ के मुहिम में जुड़े दिखे. पीएम मोदी ने गांधी जयन्‍ती के अवसर पर आज इस अभियान की शुरूआत की है. रोहित ने ट्विट करके लोंगो से भी इस अभियान में जुडने की अपिल की. राहित ने इंडियन ऑयल के तरफ से हो रही इस अभियान में भाग लिया. राहित ने ट्विट में कहा कि ‘हम जिस तरह खुद को स्वच्छ रखना पसंद करते है उसी तरह अपने देश को भी स्‍वच्‍छ रखने के लिए प्रतिज्ञा लें, इस अभियान में मेरे साथ जुड़ें’.

https://twitter.com/RoZone45/status/517233934627639297

कंधे की चोट से पीडित चल रहे रोहित शर्मा का आठ अक्तूबर से होने वाले वेस्टइंडीज श्रृंखला में नहीं खेलेंगे. गौरतलब है कि चोट के ही कारण रोहित चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाए थे. अंगुली की चोट से पीडित रोहित इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान शुरुआत में चार हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हुए थे. वह अंगुली की चोट से तो उबर आए लेकिन उनकी कंधे की चोट ने उन्हें अब भी परेशान कर रखा है.

Next Article

Exit mobile version