चैम्पियन्स लीग टी20: कैलिस के शानदार बल्लेबाजी से केकेआर फाइनल में
हैदराबाद : अनुभवी जाक कैलिस के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आस्ट्रेलिया की होबर्ट हरिकेंस को सात विकेट से हराकर पहली बार चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. जीत के लिये 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैलिस ने नाबाद 54 रन बनाये. आईपीएल […]
हैदराबाद : अनुभवी जाक कैलिस के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आस्ट्रेलिया की होबर्ट हरिकेंस को सात विकेट से हराकर पहली बार चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. जीत के लिये 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैलिस ने नाबाद 54 रन बनाये. आईपीएल चैम्पियन केकेआर ने पांच गेंद शेष रहते लगातार 14वां मैच जीता.
कैलिस ने तीसरे विकेट के लिये मनीष पांडे के साथ 63 रन जोडे. पांडे ने 32 गेंद में 40 रन बनाये. वहीं कैलिस ने अपनी 40 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के जडे.
उन्होंने डग बोलिंजेर को छक्का लगाकर विजयी रन बनाये जबकि बेन हिलफेनहास डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर आसान कैच लपकने में नाकाम रहे. युसूफ पठान 14 रन बनाकर नाबाद रहे. केकेआर की पारी का 13वां ओवर हरिकेंस के लिये खराब रहा जिसमें पांडे करे विकेट के पीछे बेन डंक ने हिलफेनहास की गेंद पर लपका. टीवी रिप्ले ने हालांकि बताया कि गेंदबाज क्रीज से बाहर था जिससे पांडे को अभयदान मिला. इसके बाद से केकेआर ने मैच पर शिकंजा कस दिया. बोलिंजेर के अगले ओवर में पांडे ने छक्का जडा.