भारत को उसके घरेलू मैदान पर हराना मुश्किल:रामदीन
मुंबई : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है. जहां एक ओर भारत के हौसले बुलंद है वहीं वेस्टइंडीज टेस्ट कप्तान रामदीन दिनेश रामदीन को भी भारत को घरेलू सरजमीं पर हराना टेढ़ी खीर लग रहा है लेकिन उन्हें लगता है कि मेजबान टीम इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के बाद दबाव में है. रामदीन […]
मुंबई : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है. जहां एक ओर भारत के हौसले बुलंद है वहीं वेस्टइंडीज टेस्ट कप्तान रामदीन दिनेश रामदीन को भी भारत को घरेलू सरजमीं पर हराना टेढ़ी खीर लग रहा है लेकिन उन्हें लगता है कि मेजबान टीम इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन के बाद दबाव में है.
रामदीन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘पिछली बार जब हम यहां आये थे, हमें इतना अनुभव नहीं था. अब हम यहां के हालात से ज्यादा रुबरु हो गये हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस टीम को हराना काफी मुश्किल है, लेकिन क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें कुछ भी हो सकता है. वे काफी दबाव में होंगे क्योंकि वे इंग्लैंड से आये हैं. इसलिये उम्मीद है कि हमारे लिये यह श्रृंखला अच्छी होगी और अगर पहला टेस्ट जीत जाते हैं, आप नहीं जानते कि क्या होगा.’’
टेलर को भारत के खिलाफ अच्छी श्रृंखला की उम्मीद
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला से उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा और यह उनके करियर के लिये मददगार होगी. टेलर ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘यह मेरे लिये अच्छी श्रृंखला हो सकती है.
अगर मैं भारत जैसी शीर्ष रैंकिंग की टीमों में से एक के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करुं तो इससे मेरे आत्मविश्वास में बढोतरी होगी और इससे मेरे करियर को आगे बढने में मदद मिलेगी.’’उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं भारतीय टीम और उनके बल्लेबाजी लाइन अप को देखता हूं तो हां इससे आप दबाव में आ जाते हो. लेकिन आपको जल्द से जल्द इस पर काबू करना है तो आपको मैदान में कुछ घंटे बिताने होंगे. इसलिये हमें निरंतर होना होगा. ’’