25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज : भारत दौरे से नारायण का नाम वापस

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने भारत के आगामी दौरे के लिये सुनील नारायण का नाम वापस ले लिया है क्‍योंकि इस रहस्यमयी स्पिनर को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 के फाइनल में गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था. 26 वर्षीय आफ ब्रेक गेंदबाज को चैम्पियंस लीग के आयोजकों […]

नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने भारत के आगामी दौरे के लिये सुनील नारायण का नाम वापस ले लिया है क्‍योंकि इस रहस्यमयी स्पिनर को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 के फाइनल में गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था. 26 वर्षीय आफ ब्रेक गेंदबाज को चैम्पियंस लीग के आयोजकों द्वारा संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये रिपोर्ट किये जाने के बाद वापस बुला लिया है.
डब्ल्यूआईसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आगामी दौरे से नारायण का नाम वापस लेने से उसके एक्शन का आकलन करने और क्रिकेट में उसकी वापसी की योजना का समय मिल जायेगा.’’ नारायण की आईपीएल और चैम्पियंस लीग टी20 टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के सूत्रों ने कहा कि यह स्पिनर बीती रात वेस्टइंडीज के लिये रवाना हो गया.
केकेआर के सूत्र ने कहा, ‘‘वह कल वेस्टइंडीज के लिये रवाना हो गयगा है. वह तनाव में है और जहां तक उसके गेंदबाजी एक्शन का संबंध है, वह अपनी गेंदबाजी में सुधार पर काम करने से पहले अपने परिवार के साथ घर में कुछ वक्त बिताना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें