12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-वेस्ट इंडीज के बीच पहले तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा, चाइनामैन की इंट्री

नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आठ अक्‍टूबर से खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया. इस टीम की खासियत यह है कि इस बार टीम में चाइनामैन की इंट्री हुई. उत्तर प्रदेश के कुलदीप यादव को मौका पहली बार भारतीय टीम में दी गयी […]

नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आठ अक्‍टूबर से खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया. इस टीम की खासियत यह है कि इस बार टीम में चाइनामैन की इंट्री हुई. उत्तर प्रदेश के कुलदीप यादव को मौका पहली बार भारतीय टीम में दी गयी है. खास बात यह है कि कुलदीप ने अभी तक भारतीय टीम की ओर से कोई भी मैच नहीं खेला है.

कुलदीप बायें हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उत्तर प्रदेश का यह बायें हाथ का गेंदबाज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलता है. इस बार की टीम में चोटिल रोहित शर्मा भी शामिल नहीं हैं और साथ ही आर अश्विन को भी आराम दिया गया है.

मुरली विजय को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन वनडे में चोटिल रोहित शर्मा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया.भारत और वेस्टइंडीज के बीच आठ अक्तूबर से श्रृंखला खेली जानी है. जिसमें पांच एकदिवसीय मैच भी खेला जायेगा.

टीम इस प्रकार है :

शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शामी, मोहित, उमेश, मुली विजय और कुलदीप यादव.

श्रृंखला इस प्रकार है : –

पहला एकदिवसीय मैच, आठ अक्तूबर

नेहरु स्टेडियम कोच्चि

दूसरा एकदिवसीय मैच,11 अक्तूबर

आंध्रा क्रिकेट एसोसियेशन, विशाखापट्टनम्

तीसरा एकदिवसीय मैच,14 अक्तूबर

बाराबती स्टेडियम, कटक

चौथा एकदिवसीय मैच, 17 अक्तूबर

इंडेन गार्डन, कोलकाता

पांचवां एकदिवसीय मैच, 20 अक्तूबर

एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला

टी-20 मैच, 22 अक्तूबर

फिरोजशाह कोटला, दिल्ली

पहला टेस्ट मैच, 30 अक्तूबर

राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद

दूसरा टेस्ट मैच , सात नवंबर

चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

तीसरा टेस्ट मैच, 15 नवंबर

सरदार पटेल स्टेडियम अहमदाबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें