Loading election data...

अब केकेआर के बॉलर सूर्यकुमार यादव की बॉलिंग स्टाइल संदिग्ध

अब एक और बॉलर संदिग्ध बॉलिंग स्टाइल के कारण संदेह के घेरे में है. यह गेंदबाज हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के सूर्यकुमार यादव. चैंपियंस लीग के फाइनल में उनकी गेंदबाजी पर प्रश्नचिह्न लगा दिया गया है. यह मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. सूर्यकुमार पांचवें ऐसे बॉलर हैं,जिनकी गेंदबाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2014 11:10 AM

अब एक और बॉलर संदिग्ध बॉलिंग स्टाइल के कारण संदेह के घेरे में है. यह गेंदबाज हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के सूर्यकुमार यादव. चैंपियंस लीग के फाइनल में उनकी गेंदबाजी पर प्रश्नचिह्न लगा दिया गया है.

यह मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था. सूर्यकुमार पांचवें ऐसे बॉलर हैं,जिनकी गेंदबाजी इस लीग में संदेह के घेरे में आयी है. अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के गेंदबाज सुनील नारायण की स्टाइल पर सवाल उठाया गया था, जिसके कारण आठ अक्तूबर से शुरू हो रहे भारत-वेस्टइंडीज सीरिज में सुनील नारायण नहीं खेल रहे हैं.

सीएलटी-20 डॉटकॉम की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गयी है कि फिल्ड अंपायर रोड,कुमार धर्मसेना और एस रवि ने सूर्यकुमार की बॉलिंग स्टाइल की वीडियो देखकर यह महसूस किया कि गेंदबाजी करते वक्त उनकी केहुनी सीमा से अधिक घूमती है. सूर्यकुमार की गेंदबाजी एक्शन पर प्रश्नचिह्न लगने के बाद अब वे तब तक गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे, जब तक उन्हें क्लीनचिट नहीं मिलती है.

चैंपियंस लीग के दौरान जिन खिलाडि़यों की एक्शन पर उठे सवालचैंपियंस लीग के दौरान जिन खिलाडि़यों की बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाया गया उनमें शामिल हैं लाहौर लायंस के मोहम्मद हफीज,अदनान रसूल, डॉल्फिंस के प्रिनेलन सुब्रायेन, केकेआर के सुनील नारायण और सूर्यकुमार यादव.

Next Article

Exit mobile version