9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 93 रनों से हराया

दुबई : स्टीवन स्मिथ के करियर के पहले वनडे शतक और मिशेल जॉनसन के तीन विकेटों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन..रात्रि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 93 रनों से हरा दिया. स्मिथ ने अपनी पारी में 118 गेंद का सामना करते हुए 101 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पार्टी […]

दुबई : स्टीवन स्मिथ के करियर के पहले वनडे शतक और मिशेल जॉनसन के तीन विकेटों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन..रात्रि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को 93 रनों से हरा दिया. स्मिथ ने अपनी पारी में 118 गेंद का सामना करते हुए 101 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पार्टी में आठ विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए.

इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम शारजाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 36.3 ओवरों में 162 रन बनाकर आउट हो गयी. जानसन ने तीन और ग्लेन मैक्सवेल तथा नाथन लायन को दो दो बल्लेबाजों को आउट किया. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ उमर अकमल (46) और सरफराज अहमद (34) ही कुछ संघर्ष कर सके.

इसके पहले स्मिथ को मैच की दूसरी गेंद पर ही क्रीज पर उतरना पडा जब सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की गेंद पर प्वाइंट पर लपके गए. स्मिथ ने इसके बाद डेविड वार्नर (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोडकर पारी को संभाला. उन्‍होंने कप्तान जार्ज बैली (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 37 रन भी जोडे.

वार्नर को शाहिद अफरीदी ने पवेलियन भेजा जबकि बैली कामचलाउ गेंदबाज फवद आलम का शिकार बने. पाकिस्तान की ओर से अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 46 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें