बायोमैकेनिक टेस्ट के लिए अजमल को भेजेगा पीसीबी
कराची: पाकिस्तान के निलंबित ऑफ स्पिनर सईद अजमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बायोमैकेनिक टेस्ट के लिए भेजने की योजना बना रहा है. पिछले कुछ सालों से टेस्ट मैंचों खराब प्रदर्शन करने के कारण आईसीसी ने अपने नियमों के अनुसार अजमल को गेंदबाजी से निलंबित कर दिया था. हलांकि उसके बाद अजमल ने अपने गेंदबाजी एक्शन […]
कराची: पाकिस्तान के निलंबित ऑफ स्पिनर सईद अजमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बायोमैकेनिक टेस्ट के लिए भेजने की योजना बना रहा है.
पिछले कुछ सालों से टेस्ट मैंचों खराब प्रदर्शन करने के कारण आईसीसी ने अपने नियमों के अनुसार अजमल को गेंदबाजी से निलंबित कर दिया था. हलांकि उसके बाद अजमल ने अपने गेंदबाजी एक्शन में काफी सुधार दिखाया है.
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभान अहमद ने बताया कि अजमल को अपने आप पर पूरा यकीन है कि बायोमैकेनिक टेस्ट के जरिये एक्शन में सुधार कर जल्द ही वापयी का पाएंगे.
उन्होंने कहा, सकलेन मुश्ताक और विशेषज्ञों की टीम अजमल के एक्शन पर पर काम कर रही है और उन्होंने सकारात्मक फीडबैक दिया है. उनसे मंजूरी मिलने के बाद ही अजमल के एक्शन में सुधार के विश्लेषन को भेजा जाएगा.’