कोच्चि : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वन डे में 124 रन से मिली शिकस्त के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, पिच सही थी अगर बल्लेबाजों ने संभलकर मैच खेला होता तो हम जरूर जीत जाते. धौनी ने वेस्टइंडीज की टीम की खुब तारिफ की. उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम एक मजबूत टीम है.धौनी ने कहा कि नेहरु स्टेडियम की बल्लेबाजी वाली पिच पर 322 रनों का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था.
Advertisement
धौनी ने हार के लिए बल्लेबाजों पर ठीकरा फोड़ा, गेंदबाजों का किया बचाव
कोच्चि : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वन डे में 124 रन से मिली शिकस्त के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा, पिच सही थी अगर बल्लेबाजों ने संभलकर मैच खेला होता तो हम जरूर जीत जाते. धौनी ने वेस्टइंडीज की टीम की खुब तारिफ की. उन्होंने कहा […]
भारत को पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के पहले ही मैच में घरेलू पिच पर मिली करारी हार के बाद धौनी ने कहा कि आखिर के कुछ ओवरों में हमने अच्छी गेंदबाजी की जिसके चलते वेस्टइंडीज का स्कोर और अधिक नहीं हो सका था.
उन्होंने कहा, उन्हें रोकने के लिए आखिर के कुछ ओवरों में हमने अच्छी गेंदबाजी की. मेहमान टीम के बारे में पूछे जाने पर धौनी ने कहा, उनमें बल्लेबाजी में सचमुच में गहराई है और एक पार्ट टाईमर के साथ छह गेंदबाज हैं. उनके पास स्पिनर, तेज गेंदबाज और एक संतुलित टीम है. वेस्टइंडीज एक शानदार टीम है. उन्होंने कहा कि आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विभिन्न देशों के खिलाड़ी एक दूसरे की मजबूतियों और कमजोरियों को जानते हैं क्योंकि वे साथ में खेलते हैं तथा टेक्नोलॉजी के चलते भी ऐसा संभव हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement