19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बल्ला थामने वाले सचिन तेंदुलकर ने थामा हाथों में झाडू

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ते हुएसचिन तेंदुलकरने हाथ में हाथ में झाड़ू, पावड़ा, कुदाली लेकर अपने मोहल्ले की सफाई की. उन्होंने इसका वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड किया और और अन्य खिलाड़ियों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जहीर, साइना, सरदार सिंह, […]

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ते हुएसचिन तेंदुलकरने हाथ में हाथ में झाड़ू, पावड़ा, कुदाली लेकर अपने मोहल्ले की सफाई की. उन्होंने इसका वीडियों सोशल मीडिया पर अपलोड किया और और अन्य खिलाड़ियों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जहीर, साइना, सरदार सिंह, अतुल रानाडे, अतुल कस्बेकर , कृपया इस मुहिम का प्रचार करें. सचिन ने कहा कि स्वच्छ भारत ही सच भारत है.
सचिन ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा कि बांद्रा बस डिपो के सामने वाली सड़क पर कचडा़ जमा होने की वजह से लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे. लोग फुटपाथ को शौच के लिये प्रयोग करने लगे थे.
सचिन ने कहा कि वे सुबह ही अपने दोस्तों की एक टीम के साथ यह सफाई पर लगे गए ताकि लोगों और वाहन चालकों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े. करीब एक घंटे बाद कुछ रिक्शाचालकों ने भी सचिन का हाथ बंटाना शुरू कर दिया.
झाड़ू, फावड़ा और कुदाल के साथ हमने स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान देना शुरु किया. एक घंटे बाद कुछ रिक्शाचालक भी हमारे साथ जुड़ गए जो उस समय तक कौतुक से हमें देख रहे थे.
तेंदुलकर ने लिखा कि दो घंटे की मेहनत के बाद काम आधा भी नहीं हुआ था तो उन्होंने औरों की मदद लने का फैसला किया. साखथ ही तय किया गया कि उस स्थान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा ताकि लोग फुटपाथ के रखरखाव के लिए प्रेरित हो सकें.
अगले दिन सचिन को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पडा. उन्होंने कहा कि अगले दिन हमें पिछले दिन का कूडा उठाना था. यह निराशाजनक था लेकिन यही इस चुनौती की सच्चाई भी है.
उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि सफाई के बाद हमने स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर पास वाले फुटबाथ से जुड़ी दीवार की रंगाई की.
हमने स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया. मुंबई पुलिस ने भी यह सुनिश्चित किया कि फुटपाथ के पास अवैध पार्किंग ना हो.
सचिन ने इच्छा जाहिर की है कि लो आगे भी इसी तरह प्रयास करना चाहेंगे. साथ ही सचिन ने सभी से यह वीडियो देखने की अपील भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें