दूसरा वनडे : भारत का विराट प्रदर्शन, वेस्टइंडीज को 48 रन से हराया
नयी दिल्ली: सुरेश रैना की उम्दा बल्लेबाजी के बाद मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से भारत ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में शनिवार को वेस्टइंडीज को 48 रन से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में वापसी की. सुरेश रैना के 62 और फॉर्म में लौटे विराट कोहली के […]
नयी दिल्ली: सुरेश रैना की उम्दा बल्लेबाजी के बाद मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से भारत ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में शनिवार को वेस्टइंडीज को 48 रन से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में वापसी की.
सुरेश रैना के 62 और फॉर्म में लौटे विराट कोहली के आठ महीने में पहले अर्धशतक से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 263 रन बनाये. जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 46.3 ओवर में 215 रन पर आउट हो गयी.
पहला मैच हारने वाली भारतीय टीम को गेंदबाजों ने मैच में लौटाया, जबकि एक समय वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी लग रहा था. वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी अच्छी रही थी और पहले विकेट की साङोदारी में ड्वेन स्मिथ और डैरेन ब्रैवो ने 14वें ओवर में 64 रन जोड़े. स्मिथ शतक जमाने से तीन रन से चूक गये, जिन्हें शमी ने पवेलियन भेजा.
स्मिथ के 36वें ओवर में आउट होने के बाद से मैच का रुख बदल गया और भारत ने वापसी की चूंकि उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 170 रन था. स्मिथ ने अपनी पारी में 97 गेंदों का सामना करके 11 चौके और दो छक्के लगाये. उनके अलावा कीरोन पोलार्ड (40) ही कुछ देर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर सके. भारत के लिए शमी ने 9.3 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि रवींद्र जडेजा ने नौ ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट चटकाये. दायें हाथ के स्पिनर अमित मिश्र को दो, जबकि तेज गेंदबाज उमेश यादव को एक विकेट मिला.
टेलर के 100 विकेट पूरे
कैरेबियाई तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने भारतीय पारी के दौरान शिखर धवन का विकेट लेने के साथ ही वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिये.वह इस उपलब्धि को हासिल करनेवाले वेस्टइंडीज के कुल 15वें गेंदबाज बन गये हैं. कोर्टनी वाल्श 227 विकेट लेकर इस सूची में पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर मौजूद कर्टली एंब्रोज ने 225 विकेट लिये हैं. वेस्टइंडीज की मौजूदा टीम के कप्तान ड्वेन ब्रैवो 199 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.