चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ के कारण भारत-इंडीज तीसरा वनडे रद्द
नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को होने वाला तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच तूफान ‘हुदहुद’ के कारण रद्द कर दिया गया है. तूफान से विशाखापत्तनम में सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम खेलने की स्थिति में नहीं बचा है जहां यह मुकाबला खेला जाना था. आंध्र […]
नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को होने वाला तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच तूफान ‘हुदहुद’ के कारण रद्द कर दिया गया है. तूफान से विशाखापत्तनम में सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम खेलने की स्थिति में नहीं बचा है जहां यह मुकाबला खेला जाना था.
आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने बीसीसीआई को खेलने योग्य हालात नहीं होने के बारे में सूचित किया है. भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर डा आर एन बाबा ने कहा, ‘मौसम को देखते हुए मैच नहीं होगा. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी दिल्ली में ही रुकेंगे. हमें विशाखापत्तनम के लिए दोपहर में 12 बजकर 55 मिनट पर फ्लाइट लेनी थी लेकिन अब यह रद्द हो गयी.’