क्रम में बदलाव से विराट को मिली मदद :धौनी

नयी दिल्ली:भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टीम के हित के लिए बल्लेबाजी क्रम में एक स्थान नीचे आने के लिए राजी होने के लिए विराट कोहली की तारीफ की है. धौनी ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे वनडे में अपनायी गयी रणनीति आगे भी जारी रह सकती है क्योंकि बल्लेबाजों ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 7:27 AM

नयी दिल्ली:भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टीम के हित के लिए बल्लेबाजी क्रम में एक स्थान नीचे आने के लिए राजी होने के लिए विराट कोहली की तारीफ की है. धौनी ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे वनडे में अपनायी गयी रणनीति आगे भी जारी रह सकती है क्योंकि बल्लेबाजों ने इस बदलाव से काफी अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया. कोहली ने 62 रन की पारी खेलते हुए अपना 31वां अर्धशतक जड़ा और फॉर्म में वापसी का संकेत दिया.

उन्होंने सुरेश रैना (62) के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रन की महत्वपूर्ण साङोदारी भी की जिससे भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 263 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत ने दूसरा मैच 48 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. धौनी ने रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर मैच के बाद कहा, ‘कोहली काफी अनुभवी हैं और जानते हैं कि टीम उससे क्या चाहती है. हम उसे बल्लेबाजी क्रम में नीचे आने के लिए मनाने में सफल रहे और वह समझ गये कि यह टीम और उनके लिए सही है.

Next Article

Exit mobile version