16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ल्ड रैंकिंग में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने दी टीम इंडिया को मात

दुबई : वन डे रैंकिंग में एक बार फिर भारत नंबर वन नहीं बन पायेगा. इसकी वजह टीम के प्रतिभागियों की कमजोरी नहीं, बल्कि हुदहुद तूफान है. अरे चौंकिए नहीं, हम बेवजह की बात नहीं कर रहे हैं, दरअसल तीसरा वन डे रद्द होने के कारण यह स्थिति बनी है. उधर ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त अरब […]

दुबई : वन डे रैंकिंग में एक बार फिर भारत नंबर वन नहीं बन पायेगा. इसकी वजह टीम के प्रतिभागियों की कमजोरी नहीं, बल्कि हुदहुद तूफान है. अरे चौंकिए नहीं, हम बेवजह की बात नहीं कर रहे हैं, दरअसल तीसरा वन डे रद्द होने के कारण यह स्थिति बनी है. उधर ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान को धूल चटाकर अपना वर्चस्व कायम रखा है, जिसके कारण वह एक बार फिर आईसीसी की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हो गया है.

आईसीसी ने बयान में कहा, संयुक्त अरब अमीरात में खेली गयी एकदिवसीय श्रृंखला में पर पाकिस्तान पर 3-0 की जीत से आस्ट्रेलिया रिलायंस आईसीसी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में नंबर पर काबिज हो गया है.अबुधाबी में कल पाकिस्तान पर एक रन की जीत और इधर भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे रद्द होने से आस्ट्रेलिया ने अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया.

विशाखापट्टनम में कल होने वाले मैच के रद्द होने का मतलब है कि भारत धर्मशाला और कोलकाता में 17 और 20 अक्तूबर को होने वाले बाकी दो मैचों में जीत दर्ज करने के बावजूद आस्ट्रेलिया से आगे नहीं निकल पाएगा। ऐसी स्थिति में महेंद्र सिंह धौनी की टीम आस्ट्रेलिया से 0.02 अंक पीछे रह जाएगी. ऑस्ट्रेलिया अभी 114 अंक के साथ शीर्ष पर है.

आस्ट्रेलिया को फिर से नंबर एक स्थान हासिल करने के लिये पांच वनडे तक इंतजार करना पडा. वह 31 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में तीन विकेट की हार के कारण नीचे खिसक गया था। आस्ट्रेलिया ने पिछले पांच में से चार वनडे जीते हैं. उसे इस बीच केवल दक्षिण अफ्रीका के हाथों छह सितंबर को हरारे में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में हार का सामना करना पडा था.

आईसीसी की खिलाडियों की रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन दो पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान ने पांच पायदान की छलांग लगायी है और वह 27वें स्थान पर काबिज हो गये हैं.

शाहिद अफरीदी ने भी अपनी लेग स्पिन से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे वह छह पायदान उपर 35वें स्थान पर पहुंच गये हैं. आस्ट्रेलिया के जेवियर डोहर्टी भी 35वें सथान पर हैं लेकिन वह दो पायदान नीचे खिसके हैं.बल्लेबाजी रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर तीन पारियों में 43, 29, और 56 रन बनाने से तीन पायदानऊपर40वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

भारतीय बल्लेबाजों में विराट कोहली पहले की तरह तीसरे और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी छठे स्थान पर बने हुए हैं लेकिन शिखर धवन एक पायदान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गये हैं. गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा अब भी भारत के चोटी के गेंदबाज बने हुए हैं लेकिन उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब वह छठे स्थान पर काबिज हैं. आलराउंडरों की सूची में वह पहले की तरह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें