ऑस्ट्रेलिया ने पाक का सफाया किया, श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा
अबुधाबी : ग्लेन मैक्सवेल की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैडन ओवर में पाकिस्तान के दो विकेट चटकाया और जीत को पाकिस्तान के मुंह से छिन लिया. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और […]
अबुधाबी : ग्लेन मैक्सवेल की घातक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैडन ओवर में पाकिस्तान के दो विकेट चटकाया और जीत को पाकिस्तान के मुंह से छिन लिया. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर एक रन की रोमांचक जीत मिली.
जीत के लिये 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कल यहां पाकिस्तान को आखिरी ओवर में दो रन चाहिये थे लेकिन मैक्सवेल ने 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर सोहेल तनवीर (10) को और आखिरी गेंद पर मोहम्मद इरफान (00) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को श्रृंखला में 3-0 से जीत दिला दी.
* ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार पाक का सूपड़ा साफ किया
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी बार पाकिस्तान का सूपडा साफ किया है. इससे पहले उसने 1998 में पाकिस्तान में 3-0 से श्रृंखला जीती थी जबकि चार साल पहले अपनी सरजमीं पर 5-0 से जीत दर्ज की थी.
* जीता हुआ मैच गवाया पाकिस्तान ने
पाकिस्तान ने एक बार फिर जीता हुआ मैच गंवा दिया. एक समय पर उसे जीत के लिये 28 रन चाहिये थे जबकि उसके चार विकेट सुरक्षित थे. तनवीर और जुल्फिकार बाबर (नाबाद 14) उन्हें जीत के करीब ले गए लेकिन मैक्सवेल ने चमत्कारिक आखिरी ओवर फेंका. पाकिस्तान के लिये असद शफीक ने 50 और शोएब मकसूद ने 34 रन बनाये.