द्रविड ने हेडन की तारीफों के पुल बांधे

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्‍होंने हेडन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह किसी भी स्थिति में खेलने के लिए तैयार रहते थे. हेडन ऐसा खिलाड़ी थे जो ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों के अलावा उप महाद्वीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2014 7:25 PM

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्‍होंने हेडन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह किसी भी स्थिति में खेलने के लिए तैयार रहते थे. हेडन ऐसा खिलाड़ी थे जो ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों के अलावा उप महाद्वीप की स्पिन की अनुकूल पिचों पर खेलने में भी माहिर था.

द्रविड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर वीडियो सीरीज माडर्न मास्टर्स में कहा, बेजोड खिलाड़ी. ऑस्ट्रेलिया के लिए दबदबा बनाने वाला बल्लेबाज. ऐसा खिलाड़ी जो ऑस्ट्रेलिया के उछाल भरे हालात और उपमहाद्वीप दोनों तरह की पिचों पर खेलने में पारंगत था. स्पिन के खिलाफ खेलने की उसकी तकनीक और स्वीप करने की उसकी क्षमता ने उसे किसी भी हालात में मजबूत विरोधी बनाया था. द्रविड ने कहा कि अपनी शारीरिक बनावट के कारण हेडन दबदबा बनाने वाले बल्लेबाज थे.

उन्होंने कहा, दबदबा बनाने वाला बल्लेबाज. उसका स्टांस काफी आधुनिक बल्लेबाजों की तरह था. उसका बल्ला काफी उंची बैक लिफ्ट के साथ आता था. द्रविड ने कहा, उसकी ऑफ स्टंप पर पडी अच्छी लेंथ की गेंद को परखने की क्षमता और उन पर मिड आन और मिड विकेट से उपर से शाट खेलना शानदार था. द्रविड के मुताबिक हेडन जब भी भारत में स्पिनर के खिलाफ खेलते थे तो वह विशिष्ट योजना के साथ उतरते थे. उन्होंने कहा, उसके पास स्पष्ट योजना होती थी. वह स्वीप में माहिर थे और कई स्थानों पर स्वीप कर सकते थे.

Next Article

Exit mobile version