डर्बीशर काउंटी टीम करना चाहती है पुजारा से करार

लंदन: इंग्लिश काउंटी टीम डर्बीशर चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है. खबरों के अनुसार टीम अगले साल इस बल्लेबाज के साथ करार करना चाहती है. लेकिन इधरआईपीएल में उनकी व्यस्तता और बांग्लादेश दौरा इसमें बाधा बने हुए हैं. पुजारा ने चैम्पियनशिप के आखिरी हफ्तों में डर्बीशर के लिये खेला और आखिरी तीन मैचों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 12:03 PM

लंदन: इंग्लिश काउंटी टीम डर्बीशर चेतेश्वर पुजारा के प्रदर्शन से काफी प्रभावित है. खबरों के अनुसार टीम अगले साल इस बल्लेबाज के साथ करार करना चाहती है. लेकिन इधरआईपीएल में उनकी व्यस्तता और बांग्लादेश दौरा इसमें बाधा बने हुए हैं.

पुजारा ने चैम्पियनशिप के आखिरी हफ्तों में डर्बीशर के लिये खेला और आखिरी तीन मैचों में 54.75 की औसत से 219 रन बनाये.
डर्बीशर के एलीट परफार्मेंस निदेशक ग्रीम वेल्श ने बताया कि काउंटी 2015 के लिये पुजारा से बात कर रही है. साथ ही बताया कि पुजारा भी वापसी करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि पुजारा टीम में बखूबी ढल गया था और उसे हमारे लिये खेलकर अच्छा लगा था. उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड के हालात में खुद को आजमाना चाहता है लिहाजा यह उसके लिये सबसे अच्छा मौका है.
इसमें एकमात्र बाधा आईपीएल में उसकी व्यस्तता और बांग्लादेश दौरा हो सकता है. लिहाजा उनके शेड्यूल को देखते हुए तीन महीनों के लिए उनकी जगह किसी और को खोजना होगा जब वो नहीं खेल पाएंगे.

Next Article

Exit mobile version