आइपीएल सीजन-8 के कार्यक्रम की घोषणा 20 अक्तूबर को

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन के कार्यक्रम की घोषणा संभवत: 20 अक्तूबर को होगी. संचालन परिषद की बैठक 20 अक्तूबर को होगी जिसमें कार्यक्रम की घोषणा होगी. यह बैठक यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले अंतिम वनडे से पूर्व होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स गत चैंपियन है और ऐसे में कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 1:55 PM

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन के कार्यक्रम की घोषणा संभवत: 20 अक्तूबर को होगी. संचालन परिषद की बैठक 20 अक्तूबर को होगी जिसमें कार्यक्रम की घोषणा होगी. यह बैठक यहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले अंतिम वनडे से पूर्व होगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स गत चैंपियन है और ऐसे में कोलकाता को एक बार फिर उद्घाटन समारोह की मेजबानी मिल सकती है. उद्घाटन समारोह युवा भारती क्रीडांगन में हो सकता है जहां कल आईएसएल की भव्य शुरुआत हुई.
कैब के संयुक्त सचिव और आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्य सुबीर गांगुली ने कहा, हम बैठक में स्थल को अंतिम रुप देंगे. निश्चित तौर पर साल्ट लेक स्टेडियम हमारे दिमाग में है लेकिन हम अन्य विकल्पों पर भी गौर करेंगे. आईपीएल का अगला टूर्नामेंट फरवरी और मार्च में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप के बाद होगा.

Next Article

Exit mobile version