पाकिस्‍तान में प्रदर्शनी मैच खेलेंगे सचिन-राहुल !

नयी दिल्‍ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड पाकिस्‍तान में एक प्रदर्शनी मैच खेल सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों महान खिलाडियों को पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी धरती पर खेलने के लिए न्‍योता भेजा है. हालांकि इस बारे में अभी तक स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 3:28 PM

नयी दिल्‍ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड पाकिस्‍तान में एक प्रदर्शनी मैच खेल सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों महान खिलाडियों को पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी धरती पर खेलने के लिए न्‍योता भेजा है.

हालांकि इस बारे में अभी तक स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं है कि दोनों खिलाड़ी पाकिस्‍तान में जाकर मैच खेलेंगे. हालांकि पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष शहरयार खान का मानना है कि सचिन और राहुल पाक का न्‍योता जरूर स्‍वीकारेंगे. खान ने बताया कि कुछ दिनों पहले बिशन सिंह बेदी ने कहा था कि भविष्‍य में सचिन और राहुल प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए पाकिस्‍तान जा सकते हैं

* अपने यहां अंतरराष्‍ट्रीय मैच कराने के लिए बेताब है पाकिस्‍तान
पाकिस्‍तान अपने यहां अंतरराष्‍ट्रीय मैच कराने के लिए काफी बेताब है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड इसके लिए काफी प्रयास कर रहा है. मालूम हो कि पाकिस्‍तान में अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं हो पाने से बोर्ड को काफी घाटा हो रहा है.
* 2009 के बाद से नहीं हो पाया है अंतरराष्‍ट्रीय मैच
गौरतलब हो कि 2009 के बाद से अभी तक पाकिस्‍तान में कोई भी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो पाया है. 2009 में अंतिम बार यहां अंतरराष्‍ट्रीय मैच खेला गया था. बताते चलें कि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकी हमला हुआ था. इसके बाद से सुरक्षा को लेकर क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों ने पाकिस्‍तान में जाकर मैच खेलने से इंकार कर दिया. इसके बाद से वहां कोई भी अंतरराष्‍ट्रीय मैच नहीं खेला जा सका है.

Next Article

Exit mobile version