नयी दिल्ली : स्वच्छ भारत अभियान के दूत और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान’ में अपने योगदान की जानकारी नरेंद्र मोदी को दी.
मोदी द्वारा दो अक्तूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर शुरु किये गये इस अभियान के लिए चुने गये नौ व्यक्तियों में सचिन तेंदुलकर भी शामिल है.
तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ थे, उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्होंने इस अभियान से जुडने के लिये ज्यादा से ज्यादा लोगों को श्रृंखला बनाने के लिए आमंत्रित किया है. अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, महान क्रिकेटर ने प्रधानमंत्री के साथ सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत एक गांव गोद लेने के विचार भी साझा किये, इसके अलावा उन्होंने स्कूलों और कालेज में खेल के विकास की ओर काम करने की अपनी इच्छा भी व्यक्त की.
मोदी ने पिछले हफ्ते तेंदुलकर की प्रशंसा की थी जिन्होंने अपने दोस्तों के साथ झाडू, कुदाल और फावडा लेकर मुंबई में एक गेंद इलाके की सफाई की और कूडा इकट्ठा किया था.
भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर ने साथी खिलाडियों से मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने का आग्रह किया और सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक वीडियो भी दिखायी जिसमें इलाके को साफ करने का उनका प्रयास दिखाया गया.