20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIVE : वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, भारत को बल्‍लेबाजी का न्‍यौता In 69/0 (11.0 ov)

धर्मशाला : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले चौथे एकदिवसीय मैच का टॉसवेस्टइंडीजने जीता है और पहले बल्लेबाजी का न्‍यौता भारत को दिया.दूसरे वनडे में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम यहां की तेज और उछाल भरी पिच पर वेस्टइंडीज से होनेवाले चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में […]

धर्मशाला : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले चौथे एकदिवसीय मैच का टॉसवेस्टइंडीजने जीता है और पहले बल्लेबाजी का न्‍यौता भारत को दिया.दूसरे वनडे में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम यहां की तेज और उछाल भरी पिच पर वेस्टइंडीज से होनेवाले चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में विजयी लय जारी रखना चाहेगी.
सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और एचपीसीए का खूबसूरत स्टेडियम दोनों टीमों के लिए बढ़त बनाने का बेहतरीन मंच प्रदान करेगा, क्योंकि इसके बाद अंतिम मैच 20 अक्तूबर को ईडन गरडस पर खेला जायेगा. Read More
* वेस्‍टइंडीज की पूरी टीम टॉस के दौरान मैदान पर उतरी
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच चौथे वनडे के दौरान ऐसा क्षण आया कि इससे पहले कभी वैसा नहीं देखा गया. दरअसल वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान पहले तो मैदान में टॉस के लिए आने से इंकार किये, बाद में जब टॉस के लिए तैयार हुए तो पूरी टीम कप्‍तान के साथ मैदान में आ गयी. ऐसा इस लिए हुआ क्‍योंकि वेस्‍टइंडीज के खिलाड़ी अपने बोर्ड से खफा चल रहे हैं.
भारत की फिरोजशाह कोटला मैदान पर सीरीज बराबर करनेवाली आसान जीत में वेस्टइंडीज की खामियों का हाथ रहा. कैरेबियाई टीम ऐसी पिच पर अच्छा नहीं खेल सकी, जिस पर कुछ उछाल मौजूद था. रवींद्र जडेजा और अमित मिश्र की स्पिन जोड़ी ने मददगार हालात का पूरा फायदा उठाया, जिससे वेस्टइंडीज ने 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंत में 45 रन के अंदर आठ विकेट खो दिये.
हालांकि भारतीय स्पिनरों के लिए यहां की पिच से वही मदद हासिल करना मुश्किल होगा, जो तेज और उछाल भरी है. पहाड़ में बारिश का मौका हमेशा बना रहता है और धौलादार की पहाड़ियों में हल्की बूंदाबांदी यहां ठंड करने के अलावा तेज गेंदबाजों की मदद करेगी. टीमें 11 अक्तूबर के बाद दिल्ली में ही रुकी रहीं और मैच की पूर्व संध्या पर ही यहां पहुंची हैं.
वेस्टइंडीज के ठीक ठाक तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए परीक्षा ही होगी. मेजबान टीम को जनवरी 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां पहले बल्लेबाजी करने में काफी कठिनाई हुई थी और उसने 79 रन पर आधे खिलाड़ियों के विकेट गंवा दिये थे तथा मैच गंवा बैठी थी.
भारत के लिए कोटला के मैदान पर सबसे अच्छी चीज विराट कोहली की फॉर्म में वापसी रही, जिनके बल्ले ने काफी लंबे समय बाद रन बटोरे. 62 रन की पारी ने निश्चत रूप से कोहली के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी की होगी. धौनी का कोहली को बल्लेबाजी क्रम में अंबाती रायडू के बाद भेजने का फैसला भी सही साबित हुआ.
अंतिम एकादश
भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, और अक्षर पटेल.
वेस्टइंडीज : ड्वेन ब्रैवो (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, डैरेन ब्रैवो, कीरोन पोलार्ड, मालरेन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), आंद्रे रसेल, डैरेन सैमी, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन और जेसन होल्डर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें