भारत-वेस्टइंडीज के बीच चौथा एकदिवसीय आज : चाइनामैन कुलदीप यादव को नहीं मिला मौका
आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच के चौथा एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए अंतिम एकादश में एक बार फिर चाइना मैन कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है. क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि इस मैच में कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक […]
आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच के चौथा एकदिवसीय मैच खेला जा रहा है. इस मैच के लिए अंतिम एकादश में एक बार फिर चाइना मैन कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है.
क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि इस मैच में कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक बार फिर अपनी बारी का इंतजार करते रह गये. कुलदीप यादव का चयन पहली बार टीम इंडिया के लिए किया गया है, लेकिन अभी तक उन्हें अंतिम एकादश में खेलने का मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते हैं.
उन्होंने आज तक रणजी ट्रॉफी नहीं खेली है, लेकिन उनकी लैफ्ट आर्म स्पिन के आगे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए हैं.एकदिवसीय मैच में कुलदीप यादव अपने विरोधी टीम पर कितने भारी साबित होते हैं, यह तो उन्हें टीम में स्थान दिये जाने के बाद ही तय होगा.