धर्मशाला : विगत कई मैचों से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली धर्मशाला एकदिवसीय मैच को लेकर काफी आशावान हैं. विराट का मानना है कि पिछली दफा उनका बल्ला काफी समय के बाद लय में लौटा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आज भी उनका बल्ला चलेगा.
कम से कम मेरी सोच स्पष्ट है और मैं आत्मविश्वास से भरा हूं. मैंने पिछले मैच में जो पारी खेली मुझे उस तरह की पारी की जरूरत थी. विशेषज्ञों और मीडिया ने कोहली की लगातार ऑफ स्टंप से बाहर मूव करती गेंदों पर विकेट के पीछे कैच थमाने के लिए आलोचना की लेकिन इस बल्लेबाज ने इस पर कहा, यह अजीब बात है.
जब मैं दो तीन पारियों में रन नहीं बनाता तो लोग मुझसे कहते हैं कि आपको बड़ा स्कोर बनाना है. वे इस बात को भूल जाते हैं कि पिछले चार पांच वर्षों में मैंने सभी प्रारुपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. मैं दिखावा नहीं करता. मैं इसी तरह से अपनी क्रिकेट खेलता हूं. लोगों को सम्मान करने की जरूरत है क्योंकि हम मशीन नहीं इंसान हैं. कोहली ने कहा कि जब वह खराब दौर से गुजर रहे थे तब उन्हें लोगों और जिंदगी के बारे में सीख मिली.