धौनी 250 मैच खेलनेवाले आठवें भारतीय

धर्मशाला : टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे मैच में आज 250 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. धौनी ऐसा करने वाले आठवें भारतीय बन गये हैं. साथ ही धौनी इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन गये हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां चौथा एकदिवसीय मैच धौनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 3:57 PM

धर्मशाला : टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे मैच में आज 250 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. धौनी ऐसा करने वाले आठवें भारतीय बन गये हैं. साथ ही धौनी इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के चौथे विकेटकीपर बन गये हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां चौथा एकदिवसीय मैच धौनी का 250वां वनडे है. उन्होंने इससे पहले 249 मैचों में 53.15 की औसत से 8186 रन बनाये जिसमें नौ शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं.

भारत की तरफ से सर्वाधिक वनडे खेलने का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर (463 मैच) के नाम पर दर्ज है. उनके बाद राहुल द्रविड (344), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (311), युवराज सिंह (293), अनिल कुंबले (271), वीरेंद्र सहवाग (251) और धौनी : 250 : का नंबर आता है.

धौनी विश्व स्तर पर केवल चौथे विकेटकीपर जिनके नाम पर 250 या इससे अधिक वनडे दर्ज हो गये हैं. श्रीलंका के कुमार संगकारा (336), दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (294) और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (282) के बाद धौनी का नंबर आता है.

Next Article

Exit mobile version