23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….कभी सचिन को भी टैक्‍सी का लेना पड़ा था सहारा

मुंबई : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर और भारत रत्‍न से नवाजे गये सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. कभी सचिन ने कहा था कि वह क्रिकेट के बिना नहीं रह सकते हैं. क्रिकेट के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध इस महान बल्लेबाज को एक बार […]

मुंबई : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर और भारत रत्‍न से नवाजे गये सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. कभी सचिन ने कहा था कि वह क्रिकेट के बिना नहीं रह सकते हैं. क्रिकेट के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध इस महान बल्लेबाज को एक बार मैच के आयोजन स्थल पर समय से पहुंचने के लिए निजी टैक्सी का सहारा लेना पडा था. इसका खुलाया खुद सचिन ने किया है.

तेंदुलकर ने यहां स्मैश में रुफटाप गो कार्टिंग लांच करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ड्राइविंग करते हुए मेरे साथ एक थोडा बुरा अनुभव है. मेरी चोट के बाद मैं वनडे मैच खेलने के लिए नागपुर जा रहा था और मेरी फ्लाइट सुबह छह या साढे छह बजे की थी.

साढे पांच बजे मेरी कार का टायर पंचर हो गया और मुझे उडान के लिए हवाईअड्डा पहुंचना था. इसलिए मैं टैक्सी से हवाईअड्डा पहुंचा. मैं तनाव में था कि शायद मुझे टैक्सी नहीं मिले. उन्होंने कहा, टैक्सी और रिक्शा के संयोजन से मैं अपने बैगों के साथ हवाई अड्डा पहुंचा.
मैं उस दिन अभ्यास करने में सफल रहा था. यह ड्राइविंग का चुनौतीपूर्ण अनुभव था. इस महान क्रिकेटर ने स्वीकार किया कि उन्हें ड्राइविंग का शौक है. उन्होंने कहा, मैं ड्राइविंग को लेकर काफी जुनूनी हूं विशेषकर कार्टिंग को लेकर. मैंने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, जर्मनी और इंग्लैंड जैसी कई जगहों पर कार्टिंग की है. जहां तक ग्रिप का सवाल है जो यह सर्वश्रेष्ठ ट्रैक में से एक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें