कोहली के आईपीएल में 2000 रन पूरे

जयपुर: रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली आज यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रन की पारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में दो हजार रन पूरे करने वाले नौवें बल्लेबाज बने. कोहली ने रायल्स के खिलाफ 35 गेंद में तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए और इस पारी के दौरान 27 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

जयपुर: रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली आज यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रन की पारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में दो हजार रन पूरे करने वाले नौवें बल्लेबाज बने.

कोहली ने रायल्स के खिलाफ 35 गेंद में तीन चौकों की मदद से 32 रन बनाए और इस पारी के दौरान 27 रन पूरे करते ही उन्होंने 2000 रन का आंकड़ा छू लिया. वह आईपीएल में दो हजार रन की उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज हैं.

आईपीएल में अब कोहली के नाम 87 मैच में 29 . 92 की औसत से 2005 रन दर्ज हैं. इस लुभावने टी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने कर रिकार्ड भारत के सुरेश रैना के नाम दर्ज है जिन्होंने 90 मैचों में 32 . 66 की औसत से 2450 रन बटोरे हैं. वह आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं.

Next Article

Exit mobile version