14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी ODI रैंकिंग : नंबर दो खिलाड़ी बने कोहली, भुवनेश्वर पहली बार शीर्ष 10 में

दुबई: विराट कोहली एक बार फिर फॉर्म में हैं और उनका बल्ला चल रहा है. बल्ले के चलते ही विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हो गये हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के कारण विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हुए हैं. वहीं स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहली […]

दुबई: विराट कोहली एक बार फिर फॉर्म में हैं और उनका बल्ला चल रहा है. बल्ले के चलते ही विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हो गये हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के कारण विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हुए हैं. वहीं स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं.

कोहली ने आखिरी मैच में 127 समेत कुल 191 रन बनाये. भारत ने यह श्रृंखला 2 – 1 से जीती. कोहली ने रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को तीसरे नंबर पर धकेला जबकि शीर्ष पर दक्षिण अफ्रीका के ही एबी डिविलियर्स हैं.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छठे नंबर पर बने हुए हैं जबकि शिखर धवन एक पायदान खिसककर आठवें स्थान पर आ गए हैं. सुरेश रैना तीन पायदान चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

भुवनेश्वर ने श्रृंखला में सिर्फ दो विकेट लिये लेकिन वह सात पायदान चढ़कर सातवें स्थानपर पहुंच गए. रविंद्र जडेजा पांचवें स्थान से एक पायदान नीचे आ गये हैं.

श्रृंखला में दस विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पांच पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर आ गये हैं. टीम रैंकिंग में भारत 113 अंक लेकर दक्षिण अफ्रीका के समान दूसरे स्थान पर बना हुआ है. दक्षिण अफ्रीका के पास हालांकि ऑस्ट्रेलिया ( 114 ) को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर कब्जा करने का मौका है चूंकि उसे बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलना है.

श्रृंखला 3 – 0 से जीतने पर दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से एक रेटिंग अंक आगे पहुंच जायेगा. दूसरी ओर अगर न्यूजीलैंड श्रृंखला जीतता है तो पाकिस्तान को पछाड़कर छठे स्थान पर पहुंच जायेगा. फिलहाल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के 98 रेटिंग अंक है लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर न्यूजीलैंड सातवें स्थान पर है.बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 20 में दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज हैं जिनमें डिविलियर्स और अमला के अलावा किंटोन डिकाक ( नौवें ) और फाफ डु प्लेसिस ( 11वें ) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें