नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम दबाव में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती है. गांगुली ने कहा, हम 2003 में रिकी पोंटिंग की अगुवाई वाली सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई टीम से हार गये थे लेकिन आज भारतीय टीम दबाव में नहीं बिखरेगी.
उन्होंने 2003 के एकतरफा फाइनल की याद करते हुए कहा कि भारतीय टीम का कप्तान पद संभाला मुश्किल काम है क्योंकि टीम से काफी अपेक्षाएं की जाती हैं. गांगुली ने कल यहां आज तक के कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में कहा, जोहांनिसबर्ग की हार के बाद हमारे ऊपर पत्थर फेंके गये.
हम भारतीय दबाव में अच्छा खेलते हैं लेकिन हमें उसके साथ जीना सीख रहे हैं. आगामी विश्व कप में दबाव के बारे में बात करते हुए 1987 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एलन बोर्डर ने कहा कि 50 ओवरों की क्रिकेट से खास तरह का दबाव जुड़ा हुआ है.