फिल्‍म ”अनइंडियन” में फुल टाइम अभिनेता के रूप में नजर आयेंगे ब्रेट ली, शुटिंग शुरू

मेलबर्न : अपनी गेंदबाजी से विश्व के बल्‍लेबाजों में खौफ बन चुके ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज इन दिनों फिल्‍म बनाने में व्‍यस्‍त हैं. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके ली अब फिल्‍मों में अपना कैरियर तलाशने लगे हैं. क्रिकेटर ब्रेट ली फिल्म अनइंडियन में फुल टाइम अभिनेता का रोल निभाने वाले हैं. ली इस फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 9:07 PM

मेलबर्न : अपनी गेंदबाजी से विश्व के बल्‍लेबाजों में खौफ बन चुके ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज इन दिनों फिल्‍म बनाने में व्‍यस्‍त हैं. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके ली अब फिल्‍मों में अपना कैरियर तलाशने लगे हैं.

क्रिकेटर ब्रेट ली फिल्म अनइंडियन में फुल टाइम अभिनेता का रोल निभाने वाले हैं. ली इस फिल्‍म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. शुटिंग सिडनी और न्यू साउथ वेल्स में किया जा रहा है.

इस फिल्‍म को हाल ही में स्‍थापित ऑस्ट्रेलिया इंडिया फिल्म फंड द्वारा बनायी जा रही है. ली के साथ इस फिल्‍म में रोमांटिक कामेडी फिल्म में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी भी हैं. इस फिल्म का निर्देशन सिडनी में बसे भारतीय निदेशक-निर्माता अनुपम शर्मा कर रहे हैं. इस फिल्म में गुलशन ग्रोवर, सुप्रिया पाठक और आकाश खुराना भी हैं.

Next Article

Exit mobile version