14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आइपीएल में खेलेंगे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी”

हैदराबाद : भारत दौरा बीच में छोड़ने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी राहत की बात है. इंडियन प्रीमियम लीग के अध्‍यक्ष रंजीब बिस्‍वाल ने इंडिज टीम को राहत देते हुए टी20 में खेलने की स्‍वीकृति दे दी है. इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने आज कहा कि उसके खिलाडियों को […]

हैदराबाद : भारत दौरा बीच में छोड़ने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी राहत की बात है. इंडियन प्रीमियम लीग के अध्‍यक्ष रंजीब बिस्‍वाल ने इंडिज टीम को राहत देते हुए टी20 में खेलने की स्‍वीकृति दे दी है.

इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल ने आज कहा कि उसके खिलाडियों को इस लुभावनी टी20 लीग में खेलने की स्वीकृति होगी. बिस्वाल ने इसके साथ ही भारत दौरा बीच में छोड़कर जाने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाडियों की आइपीएल से अनदेखी की अटकलों को भी खारिज कर दिया.

इससे पहले नाराज बीसीसीआइ ने वेस्टइंडीज के साथ सभी द्विपक्षीय क्रिकेट दौरे रद्द कर दिए थे और पिछले हफ्ते भारत दौरा बीच में छोड़कर जाने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआइसीबी) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया.

बिस्वाल ने कार्य समिति की बैठक के बाद कहा, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आइपीएल में खेलेंगे. इस बीच यह टी20 टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एकदिवसीय विश्व कप के तुरंत बाद नौ अप्रैल 2015 से शुरु होगा.

आइपीएल की संचालन परिषद के सदस्य ने कहा, आइपीएल आठ की शुरुआत अगले साल नौ अप्रैल से होगी और फ्रेंचाइजियों को इस टी20 लीग की तैयारी के लिए विश्व कप के बाद 11 दिन का समय मिलेगा. बिस्वाल ने कहा कि फ्रेंचाइजियों ने आइपीएल सात के पहले चरण की मेजबानी यूएई में करने के लिए मुआवजे की मांग की है.

उन्होंने कहा, फ्रेंचाइजियों ने आइपीएल 7 का आयोजन 15 दिन देश के बाहर कराने के लिए मुआवजा मांगा है. बीसीसीआई के आडिटर मुआवजे की राशि पर फैसला करेंगे. बीसीसीआइ के संयुक्त सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने हालांकि कहा कि आइपीएल में वेस्टइंडीज के खिलाडियों के खेलने को लेकर औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें