ऑस्ट्रेलिया की नजरें नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर
दुबई : पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर होगी तो उसकी नजरें आइसीसी रैंकिंग पर होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि पाकिस्तान को हराकर फिर से टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का ताज प्रात्प कर ले. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला कल से […]
दुबई : पाकिस्तान के साथ टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर होगी तो उसकी नजरें आइसीसी रैंकिंग पर होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम चाहेगी कि पाकिस्तान को हराकर फिर से टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का ताज प्रात्प कर ले.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला कल से शुरू हो रही है. पाकिस्तान को 2-0 से हराने पर ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर एक पर काबिज हो जायेगा चूंकि उसके फिलहाल शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका से एक अंक अधिक होंगे. श्रृंखला 1-0 से जीतने पर उसके दक्षिण अफ्रीका के समान 124 अंक होंगे लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर दक्षिण अफ्रीका आगे होगा.
दूसरी ओर पाकिस्तान अगर 1-0 से जीतता है तो दो पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच जायेगा जबकि 2-0 से जीतने पर वह तीसरे स्थन पर आ जायेगा. फिलहाल वह भारत के समान अंक लेकर चौथे स्थान पर है.
श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ रहने पर भी पाकिस्तान भारत से उपर आ जायेगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका से तीन अंक पीछे हो जायेगी. ऑस्ट्रेलिया मई और जुलाई 2014 के बीच नंबर एक टीम थी लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका ने उसे पछाड दिया.
बल्लेबाजों में माइकल क्लार्क (सातवां) और डेविड वार्नर (पांचवां) बेहतर रैंकिंग हासिल करने की फिराक में होंगे. पाकिस्तान के मिसबाह उल हक 10वें और यूनिस खान 11वें स्थान पर हैं. गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन चौथे स्थान पर हैं. पीटर सिडल 12वें और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन 18वें स्थान पर हैं.