वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का नया विवाद, पूर्व कोच ओटिस गिब्सन का आरोप, उन्हें फोन पर बर्खास्त किया गया

किंग्सटन (जमैका) : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. रोज नयी-नयी मुसीबतें सामने आ रहीं हैं. अब पूर्व कोच ओटिस गिब्सन ने आज बोर्ड पर आरोप लगाया कि उन्हें फोन पर बर्खास्त किया गया. जमैका ग्लीनर की खबर के अनुसार गिब्सन ने डब्ल्यूआईसीसी के इस बयान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 12:13 PM

किंग्सटन (जमैका) : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. रोज नयी-नयी मुसीबतें सामने आ रहीं हैं. अब पूर्व कोच ओटिस गिब्सन ने आज बोर्ड पर आरोप लगाया कि उन्हें फोन पर बर्खास्त किया गया.

जमैका ग्लीनर की खबर के अनुसार गिब्सन ने डब्ल्यूआईसीसी के इस बयान को खारिज किया है कि आपसी सहमति से उनके जुड़ाव का अंत हुआ. बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की पूर्व संध्या पर गिब्सन के टीम का साथ छोड़ने की खबर आयी थी.

वर्ष 2010 में वेस्टइंडीज के कोच बने गिब्सन ने कहा, मैं उस समय स्तब्ध हो गया जब डब्ल्यूआईसीबी अध्यक्ष वाईक्लिफे डेव केमरन ने फोन पर मुझे बर्खास्त कर दिया. समाचार पत्र की खबर के अनुसार गिब्सन ने कहा कि केमरन ने उन्हें बताया कि खिलाडियों ने उनमें भरोसा खो दिया है.
गिब्सन के मार्गदर्शन में ही वेस्टइंडीज ने दो साल पहले आईसीसी ट्वेंटी20 विश्व कप जीता था. वेस्टइंडीज ने हालांकि उनके मार्गदर्शन में 36 में से नौ ही टेस्ट जीते. ऐसी आशंकाएं भी जतायीं जा रहीं हैं कि अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का विवाद खत्म नहीं हुआ, तो उसे वर्ष 2015 के विश्वकप से बाहर किया जा सकता है और उसकी जगह हांगहांग को शामिल किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version