भारत-वेस्‍टइंडीज विवाद से आइसीसी ने किया किनारा

नयी दिल्‍ली : भारत और वेस्‍टइंडीज दौरा विवाद के बीच एक बड़ी खबर है कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आइसीसी) ने इस मामले पर पड़ने से इंकार कर दिया है. आइसीसी ने अपने को किनारा करते हुए कहा कि इस मामले पर दोनों बोर्ड खुद पहल करते हुए विवाद को सुलझायें. गौरतलब हो कि वेस्‍टइंडीज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2014 4:12 PM

नयी दिल्‍ली : भारत और वेस्‍टइंडीज दौरा विवाद के बीच एक बड़ी खबर है कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आइसीसी) ने इस मामले पर पड़ने से इंकार कर दिया है. आइसीसी ने अपने को किनारा करते हुए कहा कि इस मामले पर दोनों बोर्ड खुद पहल करते हुए विवाद को सुलझायें.

गौरतलब हो कि वेस्‍टइंडीज की टीम ने अपने बोर्ड के साथ वेतन विवाद के चलते भारत दौरा बीच में रद्द कर दिया है. दौरा रद्द होने कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भारी क्षति उठानी पड़ी है. घाटा होने के बाद बीसीसीआइ ने नराजगी व्‍यक्‍त करते हुए वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतानवनी दी है. इसके अलावे बीसीसीआइ ने वेस्‍टइंडीज के साथ अपने सभी दौरे को भी रद्द कर दिया है.

* पूरे मामले पर करीब से नजर : आइसीसी
भारत और वेस्‍टइंडीज विवाद पर आइसीसी की ओर से जो बयान आया है उसके अनुसार अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि इस मामले पर दोनों बोर्ड आपस में मिलकर विवाद को सुलझाने का प्रयास करें. इस मामले पर पूरी नजर रखी गयी है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बोर्ड ने कहा है कि इस मामले पर वह तब तक हस्‍तक्षेप नहीं करेगा जब तक कोई उसे हस्‍तक्षेप करने को न कहे.
* वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अधर पर लटका
कैरेबियाइ खिलाडियों के रवैये से वेस्‍टइंडीज बोर्ड अधर पर लटक गयी है. एक ओर तो वह अपने खिलाडि़यों से चल रहे वेतन विवाद को लेकर चिंतित है, दूसरी ओर भारत की ओर से कानूनी कार्रवाई की चेतावनी मिल रही है. अब बोर्ड को समझ में नहीं आ रहा है कि मामले को कैसे सुलझाया जाए.

Next Article

Exit mobile version