उथप्पा ने कहा,धौनी, विराट से खेलना सीखा

नयी दिल्ली : रोबिन उथप्पा इस सत्र में एकदम बदले हुए बल्लेबाज बनकर उभरे हैं और कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने निरंतर रन बटोरने का श्रेय भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की तरह ‘‘अपने कौशल के अनुरुप’’ खेलने को दिया. बीते आईपीएल सत्र में ‘औरेंज कैप’ से सम्मानित उथप्पा ने फिरोजशाह कोटला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 11:00 AM

नयी दिल्ली : रोबिन उथप्पा इस सत्र में एकदम बदले हुए बल्लेबाज बनकर उभरे हैं और कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने निरंतर रन बटोरने का श्रेय भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की तरह ‘‘अपने कौशल के अनुरुप’’ खेलने को दिया.

बीते आईपीएल सत्र में ‘औरेंज कैप’ से सम्मानित उथप्पा ने फिरोजशाह कोटला में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा विश्वास है कि मैं एक :बेहतर: बल्लेबाज के तौर पर उभरा हूं. मैंने खेल के बारे में काफी कुछ सीखा है और मेरा मानना है कि फिलहाल मौजूदा प्रक्रिया को बहुत ज्यादा बदलने का कोई तुक नहीं है. आपको अपने कौशल के अनुरुप खेलना होता है.

मैंने यह विराट (कोहली), सुरेश (रैना) और एम एस (धौनी) जैसे खिलाडियों से सीखा है. उन्होंने वह सब किया जो उनके खेल के अनुरुप सही बैठता है.’’ दलीप ट्राफी फाइनल खेलने राष्ट्रीय राजधानी आए उथप्पा ने लाहली में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर पूर्वी क्षेत्र के खिलाफ अपने शतक को सबसे संतोषजनक पारियों में से एक बताया.

उथप्पा ने कहा, ‘‘हम जिन परिस्थितियों में खेले, वह चुनौतिपूर्ण पारी थी. तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी और मैंने एक छोर संभालने की अपनी भूमिका निभाई. मैंने कम से कम अपनी क्षमताओं के अनुसार सर्वश्रेष्ठ तरीके से ऐसा किया.’’

Next Article

Exit mobile version